सीकर से 17 साल की नाबालिग लापता:परिवार ने युवक पर जताया शक, नंबर भी स्विच ऑफ; जांच में जुटी पुलिस
सीकर से 17 साल की नाबालिग लापता:परिवार ने युवक पर जताया शक, नंबर भी स्विच ऑफ; जांच में जुटी पुलिस

सीकर : सीकर जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग का परिवार सीकर में रहकर मजदूरी करता है। परिवार ने एक युवक पर अपनी बेटी को ले जाने का शक जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2 मार्च से लापता
17 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उनका परिवार सीकर में रहकर मजदूरी करता है। उनकी 17 साल की बेटी 2 मार्च को कहीं चली गई। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। परिवार को शक है कि उनकी बेटी को एक युवक अपने साथ ले जा सकता है। उस युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।