नीमकाथाना में महिलाओं ने किया प्रदर्शन:महिलाएं बोलीं-4 महीने से नहीं आ रहा पानी, 400 रुपए में मंगवाना पड़ रहा टैंकर
नीमकाथाना में महिलाओं ने किया प्रदर्शन:महिलाएं बोलीं-4 महीने से नहीं आ रहा पानी, 400 रुपए में मंगवाना पड़ रहा टैंकर

नीमकाथाना : नीमकाथाना की न्यू जाखड़ कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलोनी में पिछले चार महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। कॉलोनी की रहवासी बीरमति ने बताया-उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया,लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। महिलाओं का कहना है कि पानी की सप्लाई तो नहीं होती, लेकिन बिल नियमित रूप से आ जाते हैं। स्थानीय निवासियों को मजबूरन 400 रुपये में पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी मिलीं और अपनी समस्या से अवगत कराया।