फतेहपुर के रीनाऊ में चोरियों को लेकर रोष:सदर थाने में किया प्रदर्शन, 10 दिन में मामले के खुलासे का आश्वासन
फतेहपुर के रीनाऊ में चोरियों को लेकर रोष:सदर थाने में किया प्रदर्शन, 10 दिन में मामले के खुलासे का आश्वासन

फतेहपुर : फतेहपुर के गांव रीनाऊ में 21 फरवरी को हुई बड़ी चोरी के मामले में ग्रामीणों ने सोमवार को सदर थाने में धरना दिया। मोहनलाल के घर में हुई इस चोरी में चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे थे। चोरों ने 10 भरी सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी के जेवर और 3.5 लाख रुपए नकद चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब मोहनलाल और उनका परिवार सो रहा था। चोर पहले नोहर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। फिर पशु आहार वाले कमरे की दीवार तोड़कर मुख्य कमरे में प्रवेश किया। वहां अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बार भी 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थाना अधिकारी ने 10 दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस अवधि में चोरों को नहीं पकड़ा गया तो थाने के सामने टेंट लगाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।