व्यापारी बोले- खाटू धाम को तिहाड़ जेल बनाकर रख दिया:प्रशासन ने चारों तरफ रास्ते बंद किए, अव्यवस्था हुई; विरोध में अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद
व्यापारी बोले- खाटू धाम को तिहाड़ जेल बनाकर रख दिया:प्रशासन ने चारों तरफ रास्ते बंद किए, अव्यवस्था हुई; विरोध में अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद

सीकर : सीकर में बाबा खाटू श्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला चल रहा है। बाबा के दर्शन के लिए राजस्थान समेत कई राज्यों से भक्त निशान लेकर पहुंच रहे हैं। 11 मार्च तक चलने वाले मेले का सोमवार को चौथा दिन रहा।इस बीच मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर खाटू के व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली। व्यापारियों ने प्रशासन पर खाटू धाम में तिहाड़ जेल जैसा माहौल करने का आरोप लगाया और विरोध में अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले सुबह सफाईकर्मियों ने भी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया था।


बैरिकेडिंग से व्यापारियों-स्थानीय लोग को परेशानी
खाटू धाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया- मेले को देखते हुए प्रशासन ने खाटू में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है। इसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। व्यापारियों को भी दुकान का सामान लाने और ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में खाटू धाम व्यापार मंडल ने अनिश्चितकाल के लिए दुकानों को बंद करने की घोषणा की है।
किसी भी हाल में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेंगे
जोशी ने कहा- प्रशासन ने खाटू धाम को तिहाड़ जेल बनाकर रख दिया है। सभी व्यापारी प्रशासन के खिलाफ उतरेंगे तो सारे आम रास्ते भी खोले जाएंगे और प्रशासन घुटनों के बल भी आएगा। यह बाबा श्याम की पावन धरा है। यहां पर जो अव्यवस्था हो रही है उसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सफाई कर्मचारियों ने भी दिया था धरना
खाटू धाम में सुबह सफाईकर्मियों ने धरना दिया था। सफाई कर्मचारी एकत्रित होकर मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और यहां अपने ऑटो टीपर को खड़ा कर दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक धरने पर बैठे। नगर पालिका ईओ देवेंद्र जिंदल के समझाने के बाद धरना खत्म किया।
सफाईकर्मियों ने बताया- मेले में तैनात पुलिसकर्मी सफाई कर्मचारियों को भी रोक रहे हैं। उन्हें अपने ऑटो टीपर लेकर आगे नहीं जाने दिया जा रहा, जबकि मेला मजिस्ट्रेट से उन्हें पास भी जारी किए गए थे।

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष भी डिप्टी सीएम को दे चुके ज्ञापन
खाटू में प्रशासन के बैरिकेडिंग करने के विरोध में मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को ज्ञापन दिया था। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से प्रशासन उनकी होटल के पहले लोहे का बड़ा गेट लगाकर पुलिस नाका बना देता है। इसके कारण उनकी होटल पर कोई आ नहीं सकता और बिजनेस शून्य रहता है।
उन्होंने बताया- इस बार मेले में VIP दर्शनों पर पूरी तरह से रोक है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने रविवार को कई लोगों को VIP दर्शन करवाए थे। हालांकि मीडिया में मामला सामने के बाद VIP दर्शन रोक दिए गए थे।