रमजान में पानी बिजली सुविधाओं की मांग:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रमजान में पानी बिजली सुविधाओं की मांग:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लिए साफ-सफाई, बिजली, पानी और रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें विशेष रूप से मस्जिदों के आसपास मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई।
इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की, ताकि मुस्लिम समाज रमजान के दौरान बिना किसी कठिनाई के अपने धार्मिक कार्य कर सके।
रमजान में विशेष सुविधाओं की मांग
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष रूप से सुबह और रात की नमाज के लिए मस्जिदों में जाते हैं। लेकिन शहर में गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बिजली, पानी और सफाई को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
आवारा पशुओं से हो रही परेशानी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ज्ञापन में इस बात पर चिंता जताई कि शहर में बड़ी संख्या में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं। बुजुर्ग नमाजियों को सुबह-सुबह मस्जिद जाते समय इन पशुओं के कारण असुविधा होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मोर्चा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।
स्ट्रीट लाइट और पानी की आपूर्ति की मांग
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मस्जिदों के सामने कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा रहता है और नमाजियों को असुविधा होती है। मोर्चा ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने और पूरे रमजान के दौरान निरंतर बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की।