केसीसी टाउनशीप में पेयजल संकट:8 दिनों से पानी की सप्लाई बंद, लोग टैंकर से खरीद रहे पानी
केसीसी टाउनशीप में पेयजल संकट:8 दिनों से पानी की सप्लाई बंद, लोग टैंकर से खरीद रहे पानी
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी टाउनशीप में पिछले दस से बारह दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। पहले यहां दिन में दो बार पानी की सप्लाई होती थी। टाउनशीप में पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं होने के कारण निवासी टैंकरों पर निर्भर हैं।
टैंकर मालिक 1000 लीटर पानी के लिए 200 से 250 रुपए तक वसूल रहे हैं। पूरा टैंकर 500 रुपए में मिलता है, लेकिन क्वार्टरों में पानी संग्रहण की व्यवस्था न होने से लोगों को छोटी मात्रा में पानी खरीदना पड़ रहा है।
टाउनशीप में राज्य सरकार के कई विभागों के अधिकारी भी रहते हैं। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कुम्भाराम नहर परियोजना से खेतड़ी को पहले 28 एमएलडी पानी मिलता था, जो अब घटकर 14 एमएलडी रह गया है।
जब निवासियों ने केसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने पानी नहीं मिलने का कारण बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। जलदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह के अनुसार, मलसीसर डैम से कम पानी आने के कारण आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000046


