जानकीनाथ गौशाला को लेकर बैठक:सुरक्षा का लिया संकल्प, बोले-गौशाला के अलावा और कोई निर्माण नहीं होने देंगे यहां
जानकीनाथ गौशाला को लेकर बैठक:सुरक्षा का लिया संकल्प, बोले-गौशाला के अलावा और कोई निर्माण नहीं होने देंगे यहां

नवलगढ़ : पबाना के लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित श्री ठाकुरजी मंदिर की माफी भूमि पर बनी जानकीनाथ गौशाला को लेकर बैठक हुई। महंत योगी जीतनाथ महाराज की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। महंत जीतनाथ ने बताया कि भू-माफिया इस जमीन को प्लॉटिंग के लिए समतल कर रहे थे। ग्रामीणों ने इस अवैध कार्य को रोका। फिर सभी ने मिलकर यहां गौशाला बनाने का निर्णय लिया। गौशाला के विकास के लिए ग्रामीण लगातार योगदान दे रहे हैं। गायों के लिए चारा और गुड़ की व्यवस्था की गई है। दानदाताओं ने पानी की सुविधा के लिए एक ट्यूबवेल भी लगवाया है।
सरपंच विजेंद्र डोटासरा ने कहा कि गांव के पुजारी परिवार भी गौशाला निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे इस भूमि पर गौशाला के अलावा कोई और निर्माण नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ने पर न्यायालय जाएंगे या धरना देंगे। गौशाला परिसर में महंत जीतनाथ की उपस्थिति में बालाजी महाराज और मकरध्वज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। पंडित रामस्वरूप शर्मा ने पूजा-अर्चना कराई। बैठक में संदीप चाहर, श्रीराम चाहर, प्रकाश चाहर, अजय जांगिड़, विकास जांगिड़, मनीराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल, बीरबल शेखावत समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।