अपहरण कर मारपीट करने के मामले में तीन को किया गिरफ्तार
अपहरण कर मारपीट करने के मामले में तीन को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अपहरण कर मारपीट करने के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पीड़ित का अपहरण कर मारपीट छात्रवृति के पैसों के विवाद को लेकर की थी। पुलिस के अनुसार राकेश कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र सैनी निवासी नवलडी ने 27 जनवरी 2025 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि पंकज कुमार,विरेन्द्र सिंह व सचिन कुमार ने छात्रवृति के पैसों की बात को लेकर नवलगढ़ से अपहरण कर देवीपुरा बणी में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में दौराने अनुसंधान कार्यवाही करते हुए पंकज कुमार पुत्र सरदाराराम सैनी, निवासी कलवानिया जोहडा तन बडवासी, विरेन्द्र सिंह पुत्र नवरंगसिंह जाट, निवासी वार्ड नम्बर 01 द्वारका कोलोनी सेटेलाईट अस्पताल के पिछे नवलगढ, सचिन कुमार पुत्र मोहनसिंह जाति जाट, उम्र निवासी निवाई को तलाश कर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। कारवाई करने वाली टीम में सीआई सुगन सिंह, कृपालसिंह सउनि, मुकेश कुमार कांस्टेबल, गंगाराम कांस्टेबल शामिल रहे।