[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाहों की मेहनत से नंगली सलेदीसिंह में शिक्षा का नया अध्याय: लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुंदर कमरों का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाहों की मेहनत से नंगली सलेदीसिंह में शिक्षा का नया अध्याय: लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुंदर कमरों का लोकार्पण

भामाशाहों की मेहनत से नंगली सलेदीसिंह में शिक्षा का नया अध्याय: लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुंदर कमरों का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : नंगली सलेदीसिंह के लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों द्वारा बनाए गए कमरों का लोकार्पण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।समारोह के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत बड़ाऊ, प्रभु राजोता, बबलू अवाना, महेंद्र छावड़ी, राजेश जांगिड़, हवा सिंह बगड़िया, नरेश बड़ाउ, चरण सिंह, करण सिंह बड़सरा, इंद्र सिंह, हनुमान सिंह थे। प्रधानाचार्य मान सिंह चाहर ने बताया गत एक वर्ष में 50 लाख रुपए से अधिक की लागत से भामाशाह फूलचंद केजरीवाल पुरुषोत्तम लाल केजरीवाल मुंबई, भामाशाह नरेश कुमार केजरीवाल, भामाशाह संतोष कुमार केजरीवाल, भामाशाह दुर्गा प्रसाद केजरीवाल, भामाशाह नसरुद्दीन कुरैशी, भामाशाह भूपेंद्र सिंह शेखावत के सहयोग से बनाए गए 6 कक्षा कक्षों मय बरामदा,जीना, एवं स्टेज तथा विद्यालय परिसर में भामाशाह भगत हजारीलाल द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का लोकार्पण खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार द्वारा साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर द्वारा भामाशाहों को माला एवं साफा पहनाकर कर सम्मान किया उन्होंने विद्यालय विकास में सहयोग करने पर सभी भामाशाहों का आभार जताया उन्होंने कहा भामाशाह अपनी अपनी गाड़ी कमाई में विद्यालय में सहयोग किया हमें उनका मान एवं सम्मान करना चाहिए।भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए मदन सिंह निर्माण की फोटो सहित पट्टिका का मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल ने विधिवत अनावरण पट्टिका से अनावरण हटाकर लोकार्पण किया।

इस मौके पर विधायक गुर्जर ने शहीद वीरांगना मंगेज कंवर व शहीद पुत्र महेन्द्र सिंह निर्वाण का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया।समारोह के दौरान पूर्व सैनिको को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सरपंच संदीप सिंह ने ग्राम वासियों की तरफ से विधायक को मांग पत्र सोपा। नरेंद्र सिंह ने विद्यालय में विकास के लिए समसा के तहत कमरों का निर्माण करवाने, विद्यालय में विज्ञान वर्ग खोलने की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मानसिंह चाहर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रेम लता शर्मा व नरेन्द्र सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच कैप्टन पाबु दान सिंह, इंद्र सिंह, राधे केजड़ीवाल, सुभाष केजड़ीवाल, नरेंद्र सिंह, मीर सिंह, श्रीनिवास, हनुमान सिंह, गणपत सिंह, दयानंद, जीताराम, महेंद्र सिंह निर्वाण, मदन सिंह, गोरु राम, चंदगी राम, गजानंद, गिरवर सिंह, शिवपाल सिंह, महेंद्र कुमार, कल्याण सिंह, जितेंद्र चोपड़ा, कविता, अनीता प्रेमलता उर्मिला, प्रियंका, कृष्ण कुमार, जीताराम, रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles