पुलिस रेड के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत:मां बोली- पुलिसवालों ने बेटी पर पैर रख दिया; दो हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पुलिस रेड के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत:मां बोली- पुलिसवालों ने बेटी पर पैर रख दिया; दो हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

रामगढ़ (अलवर) : अलवर में पुलिस की रेड के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिसवाले मासूम के पिता को पकड़ने के लिए चारपाई पर चढ़ गए, जहां बच्ची सो रही थी। पुलिसवाले के पैर के नीचे दबने से मासूम की मौत हो गई। मामला अलवर के नौगावां इलाके के रघुनाथगढ़ के पास तेलिया का बास का रविवार सुबह 6 बजे का है। मामले में 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत इमरान के घर दबिश देने के लिए गई थी। जिस बच्ची की मौत हुई है, वह बीमार थी।

माता-पिता का आरोप बच्ची पर पैर रखा
बच्ची अलसीबा की मां राजीदा ने आरोप लगाया- सुबह 6 बजे पुलिस की टीम घर पहुंची थी। इस पर उसने दरवाजा खोला तो पुलिसवालों ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पास रखी चारपाई पर चढ़कर पति को बिस्तर से खींचने लगे। पुलिसवालों ने चारपाई पर सो रही बेटी पर पैर रख दिया। राजीदा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और खाली कागज पर साइन करा लिए।
मासूम का शव लेकर अलवर पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद परिजन शव लेकर सम्मनबास चौकी पहुंचे। मामले की सूचना पर पूर्व मंत्री नसरू खां दोपहर 2 बजे मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद बच्ची के शव और परिजनों के साथ अलवर पहुंचे। जहां एएसपी तेजपाल सिंह से वार्ता की।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने मांग रखी थी कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही गांव वालों की मांग है कि नौगावां थाने के स्टाफ को हटाकर लाइन हाजिर किया जाए। थाने में नया स्टाफ लगाया जाए। मांगे नहीं मानने पर एसपी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। पूर्व मंत्री ने कहा- नौगांवा पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने के नाम पर अवैध वसूली करती है।
दो हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एसपी डॉ.तेजपाल सिंह ने बताया- हेड कॉन्स्टेबल गिरधरलाल, जगवीर, सिपाही ऋषिकेश, मोहम्मद शाहिद और सुनील को लाइन हाजिर कर दिया है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस (छापेमारी करने वाली टीम) के खिलाफ शिकायत दी है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच उद्योग नगर इंचार्ज को दी गई है। इसके अलावा अलग से डिप्टी रैंक के अधिकारी से जांच कराएंगे। जांच में कुछ गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
एक साइबर अपराधी की लोकेशन कमरे के अंदर आ रही थी। इस पर पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची थी।