खेतड़ी थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित
खेतड़ी थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी थाने में रविवार को सीएलजी की बैठक का आयोजन खेतड़ी थाना अधिकारी गोपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया। सीएलजी मीटिंग में होली और धुलंडी के अवसर पर कस्बे में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। थाना अधिकारी ने होली ,धुलंडी व रमजान के त्योहारों पर आपसी भाईचारा व सद्भाव भाव बनाए रखने की अपिल की। बैठक में थाना अधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से कस्बे की समस्याओं की जानकारी ली । बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा, गजेंद्र पारीक, श्रवणदत्त नारनोलिया, निखिल शर्मा, निकेश पारीक, सुधीर गुप्ता, डालचंद, नरेश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।