[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू श्याम मेले में टैक्सी चालकों का विरोध:पार्किंग स्थल नहीं होने पर 48 हजार तक के चालान से नाराज, श्रद्धालुओं को परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

खाटू श्याम मेले में टैक्सी चालकों का विरोध:पार्किंग स्थल नहीं होने पर 48 हजार तक के चालान से नाराज, श्रद्धालुओं को परेशानी

खाटू श्याम मेले में टैक्सी चालकों का विरोध:पार्किंग स्थल नहीं होने पर 48 हजार तक के चालान से नाराज, श्रद्धालुओं को परेशानी

रींगस : रींगस में टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में धरना दिया। यह विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी रहा।

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पुष्कर सिंह बाजिया लाखनी ने कहा कि बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले में टैक्सी चालक प्रशासन और श्रद्धालुओं की पूरी मदद करते हैं। फिर भी नगर पालिका और पुलिस प्रशासन बिना कारण चालान काट रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खाटूश्यामजी में टैक्सियों के लिए कोई निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं है। पुलिस प्रशासन बस यूनियन से मिलकर मनमाने ढंग से भारी रकम के चालान बना रहा है। मेले में जहां चालक 40 हजार रुपए तक की कमाई नहीं कर पाते, वहीं उन पर 48 हजार रुपए तक के चालान ठोक दिए जा रहे हैं।

टैंपो यूनियन अध्यक्ष चौथमल बलोदा ने भी पुलिस प्रशासन पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में टैक्सी और टैंपो के लिए कोई स्टैंड नहीं है। इसके बावजूद पार्किंग के नाम पर चालान काटे जा रहे हैं। टैक्सी चालकों की हड़ताल से श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडा मोड़ के पास टोल प्लाजा से भी वसूली की जा रही है। चालकों ने कहा कि वे इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रींगस में टैक्सी यूनियन की टैक्सियों को खड़ा करवाने के लिए राजकीय विद्यालय खेल मैदान दिया गया है। साथ ही लाईट आदि की व्यवस्थाएं भी करवाई गई है। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने की हालत में वाहन का चालान काटा जा रहा है। जिससे कोई हादसा ना हो सके। साथ ही क्षेत्र के आधार पर टैक्सी स्थल भी चिह्नित किए गए है।

Related Articles