[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर:दीपावास में लोहा अयस्क प्लांट से लोगों को मिलेगा काम, रीको का काम शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर:दीपावास में लोहा अयस्क प्लांट से लोगों को मिलेगा काम, रीको का काम शुरू

नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर:दीपावास में लोहा अयस्क प्लांट से लोगों को मिलेगा काम, रीको का काम शुरू

नीमकाथाना : गणेश्वर और दीपावास क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होने जा रहे हैं। दीपावास में लोहा अयस्क प्लांट की स्थापना से रोजगार के नए अवसर सामने आ रहे हैं। ओजस्वी मार्बल एंड ग्रेनाइट कंपनी उदयपुर ने 180 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 साल के अनुबंध पर काम शुरू किया है।

कंपनी ने कार्य क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण कर तारबंदी कर दी है। बड़ी मशीनें भी पहुंचनी शुरू हो गई हैं। सुरक्षा गार्ड 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। शुरुआती चरण में पत्थर पिसाई के लिए क्रेशर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके बाद बेनिफिकेशन प्लांट में पत्थरों के डस्ट की धुलाई होगी। फिर लोहे के गोले बनाकर बड़े शहरों के कारखानों में भेजे जाएंगे।

गणेश्वर रीको क्षेत्र में भी विकास कार्य तेज हो रहे हैं। जून से जमीन समतलीकरण का काम शुरू होगा। इसके बाद सड़क निर्माण होगा और रीको कंपनी भूखंडों की बिक्री करेगी।

स्थानीय विकास को भी मिलेगी गति कंपनी ने 8 साल पहले ग्राम पंचायत कार्यालय दीपावास में प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था। कंपनी अपने वार्षिक मुनाफे का 20 प्रतिशत गांव के विकास पर खर्च करेगी। यह राशि सड़क, बिजली, शिक्षा, पेयजल और वार्षिक स्वास्थ्य जांच पर खर्च की जाएगी। प्रोजेक्ट से शुरुआती दौर में 5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

Related Articles