Pathaan: ‘पठान 2’ लेकर आएंगे सिद्धार्थ आनंद, ‘पठान’ की सफलता के बाद किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘पठान’ बनकर धमाल मचा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपुर ‘पठान’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म 200 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। हाल ही में, पठान की टीम फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें सिद्धार्थ आनंद ने ‘पठान 2’ की घोषणा कर डाली है।

