झुंझुनूं के हॉस्पिटल में मनाया आनंदम उत्सव:152 आईवीएफ परिवार बच्चों के साथ हुए शामिल, डॉक्टर बोले- लोगों में जागरूकता बढ़ी
झुंझुनूं के हॉस्पिटल में मनाया आनंदम उत्सव:152 आईवीएफ परिवार बच्चों के साथ हुए शामिल, डॉक्टर बोले- लोगों में जागरूकता बढ़ी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के इंदिरा नगर स्थित शिवम हॉस्पिटल के इरा आईवीएफ सेंटर में शनिवार को आनंदम उत्सव और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों में शिवम हॉस्पिटल के आईवीएफ तकनीक से संतान सुख प्राप्त करने वाले 152 परिवारों ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. स्मिता तोमर ने भाग लिया। उन्होंने आईवीएफ के नए नियमों और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. तोमर ने बताया कि नए नियमों के अनुसार, आईवीएफ के लिए महिला की अधिकतम उम्र 50 वर्ष और पुरुष की 55 वर्ष तय की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक के सहारे निसंतान दंपत्ति संतानोत्पत्ति कर परिवार को पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम अस्पताल संचालक जयनारायण सिंह काजला ने की। कार्यक्रम में 152 आईवीएफ परिवारों ने केक काटकर डॉ. स्मिता तोमर का अभिनंदन किया और अपने अनुभव साझा किए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी बुगालिया ने कहा कि आईवीएफ तकनीक ने कई परिवारों को खुशियां दी हैं। निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. अनिता काजला ने कहा कि आईवीएफ के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है।