[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी की काजी पंचायत में विकास कार्यों का लोकार्पण:विधायक का नागिरकों ने किया अभिनंदन, बोले-विकास में नहीं रहेगी कमी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी की काजी पंचायत में विकास कार्यों का लोकार्पण:विधायक का नागिरकों ने किया अभिनंदन, बोले-विकास में नहीं रहेगी कमी

पिलानी की काजी पंचायत में विकास कार्यों का लोकार्पण:विधायक का नागिरकों ने किया अभिनंदन, बोले-विकास में नहीं रहेगी कमी

पिलानी : पिलानी की काजी ग्राम पंचायत में विधायक पितराम काला का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने बताया-पिछले एक साल में काजी पंचायत में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे किए गए हैं। इनमें सीमली जोहड़ी से हमीरपुर मैन रोड़ तक सड़क का निर्माण, मुख्य चौक पर इंटरलॉकिंग और सीमली जोहड़ी में ट्यूबवेल का निर्माण शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। ग्रामीणों की सभी जरूरी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेर सिंह नेहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक और प्रदीप झाझड़िया प्रमुख थे। विनोद काजला, प्रेम प्रकाश मोयल, मनरूप पूनिया, शीशराम सरपंच, वीरेंद्र पूनिया और महावीर लाम्बा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक काला और सरपंच विनोद नायक का आभार जताया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। देवकरण पूनिया, ईश्वर सिंह पूनिया, राजेश पंघाल, ओमप्रकाश प्रजापत समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Articles