भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी कांशीराम की तहसील स्तरीय मीटिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अकिल
फतेहपुर : फतेहपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी कांशीराम की तहसील स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भीम आर्मी के जिला महासचिव लोकेश महिचा ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के द्वारा दिये गए निर्देषों से संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और सोनीया जोया और जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान आसपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल बाबर ने हाकम अली खान को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बंटी वर्मा, तहसील महासचिव अंकिता अंबेडकर विचार के पूर्व तहसील अध्यक्ष छोटेलाल महिचा, अब्दुल सलाम शेख, आरिफ खान, राजकुमार, संजु, मनजीत, आदित्य, महेंद्र, भागीरथ, राहुल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।