ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला नारायणी देवी के परिवार को गोद लिया
ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला नारायणी देवी के परिवार को गोद लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान की ओर से एक परिवार को 2 वर्ष के लिए गोद ले लिया गया है। जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया कि रमजान माह शुरू होते ही संस्थान की और से नेक काम किया गया वार्ड संख्या 46 की बुजुर्ग महिला नारायणी देवी की उम्र 80 वर्ष है। इनके परिवार में एक बेटा तोलाराम उम्र 55 वर्ष है। जो मजदूरी करता था ।घरों में कुई खोदने का काम करता एक दिन किसी के घर में कूई के धंसने से कमर में चोट आ गई। जिस्की वजह से वो काम नहीं कर सकता है। और घर के हालात बहुत खराब हो गए जिसकों देखते हुए संस्थान ने दो वर्ष तक परिवार को गोद ले लिया उनकी जरूरत को देखते हुए सहयोग करती रहेगी संस्था पहले भी कई परिवारों का सहयोग कर चुकी है और सामाजिक कार्य करने में अग्रिम रहती है। इस मौके पर अल्लाउदीन खान, मकसूद खान, निजामुदीन खान, कुर्सिद, अहमद खान, हरिराम चोपड़ा, राजकुमार, प्रकाश नायक, विजय पंवार व नजमुद्दीन चौहान आदि मौजूद रहे।