जिला परिवहन अधिकारी ने ली बस/ट्रक ऑपरेटरों की बैठक
सभी राजकीय अवकाशों के दिन भी परिवहन कार्यालय दिन भर खुले रहेगें और केवल कर संग्रहण कार्य ही किये जायेंगे

खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को निजी बस व ट्रक ऑपरेटरों की बैठक जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी यादव ने ऑपरेटरों का आह्वान किया कि मोटर वाहन कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। अन्तिम तिथि के बाद प्रथम एक माह तक 1.5 प्रतिशत प्रतिमाह शास्ति देय होगी तथा उसके पश्चात् कर जमा करवाने पर 3 प्रतिशत प्रतिमाह शास्ति वसूल की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ई-रवाना के चालानों का निस्तारण करवाने के लिए सरकार द्वारा छूट दी गई हैं तथा ई-रवाना चालानों हेतु प्रथम टन रूपये 300/- एवं उसके बाद रूपये 50 प्रति टन के हिसाब से जुर्माना राशि भरकर निस्तारित करवाये जा सकेगें।
उन्होनें बताया कि भार वाहनों का टैक्स कुछ बढ़ गया हैं। डम्परों का कर रूपयें 1800/- प्रति टन जो कि अधिकतम रूपये 40000/- प्लस 2500 सरचार्ज कुल रूपयें 42500/- हो गया हैं।
इसी प्रकार : 18500 कि.ग्रा. तक रूपये 1000/ प्रति टन, 18501 से 42000 कि.ग्रा. तक रूपये 800/ प्रति टन, 42001 से 48000 कि.ग्रा. तक रूपये 750/ प्रति टन, 48000 कि.ग्रा. से अधिक रूपये 700 / प्रति टन तथा 6.25 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा।
“ज्ञात रहे की मार्च, 2025 में सभी राजकीय अवकाशों के दिन भी प्रादेषिक/जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय दिन भर खुले रहेगें एवं राजकीय अवकाश के दिनों में केवल कर संग्रहण कार्य ही किया जावेगा।”
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्राईवेट बस ऑपरेटर रघुनन्दन शाह, नरेन्द्र पारीक, मनीष ठोलिया, महेन्द्र गुर्जर, महावीर, मोती, एवं ट्रक/डम्पर ऑपरेटर मनीष चौधरी, अशोक गुर्जर, सुभाष ठेकेदार, सुरेश सैनी, नरेन्द्र डेला, हेमचन्द, पियूष शाह आदि लोग मौजूद थे।