गिव अप अभियान की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 31 मार्च तक हटवा सकते हैं नाम
गिव अप अभियान की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 31 मार्च तक हटवा सकते हैं नाम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत GIVE UP अभियान के तहत नाम हटवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़ ने बताया कि गिव अप अभियान की वैधता 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है । उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के सबंध में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ऐसे परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी / स्वायत्त्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो या ऐसा परिवार जिसकी एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो या ऐसा परिवार जिस में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो ऐसे परिवार राष्ट्रीय खादद्य सुरक्षा योजना में अपात्र हैं। ऐसे परिवार खाद्य विभाग के पोर्टल https://food.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन कर 31 मार्च तक अपना नाम हटवा सकते हैं।