पहले दिन 25 हजार 78 परीक्षार्थियों ने दी रीट परीक्षा
पहले दिन 25 हजार 78 परीक्षार्थियों ने दी रीट परीक्षा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : रीट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि पहली पारी में 6 हजार 704 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 693 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहे वहीं दूसरी पारी में 20 हजार 779 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 385 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । पहली पारी में 84.91% वहीं दूसरी पारी में 93.29 प्रतिशत उपस्थिति रही । एडीएम अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिले में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को केवल प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 20 हजार 768 परीक्षार्थी भाग लेंगे । परीक्षा से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
झुंझुनूं रीट परीक्षा
——————
प्रथम पारी
——————
कुल परीक्षार्थी = 6704
कुल उपस्थिति = 5693
कल अनुपस्थित = 101 1
उपस्थित प्रतिशत = 84.91%
द्वितीय पारी
——————
कुल परीक्षार्थी = 20779
कुल उपस्थिति = 19381
कल अनुपस्थित = 1398
उपस्थित प्रतिशत = 93.27%