[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 1.95 करोड़ की ठगी का खुलासा:पुलिस ने ट्रेन में वेश बदलकर आरोपियों का पीछा किया, बंटी-बबली की तर्ज पर की थी ठगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 1.95 करोड़ की ठगी का खुलासा:पुलिस ने ट्रेन में वेश बदलकर आरोपियों का पीछा किया, बंटी-बबली की तर्ज पर की थी ठगी

सीकर में 1.95 करोड़ की ठगी का खुलासा:पुलिस ने ट्रेन में वेश बदलकर आरोपियों का पीछा किया, बंटी-बबली की तर्ज पर की थी ठगी

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 1.95 करोड़ रुपए की ठगी करने का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 85 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया था।

सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने एसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया- जमीन बेचने की धोखाधड़ी के मामले में कैलाशचंद (52), शहादत अली (61), ममता देवी, इमरान (28), इजाजुदीन (50) और इमरान (28) को गिरफ्तार किया है।

12 फरवरी को शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम निवासी वार्ड नंबर-15 तारानगर (चूरू) ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसे सीकर के रहने वाले कैलाशचंद तिवाड़ी व इमरान ने जगमालपुरा, नवलगढ़ रोड पर 10 बीघा जमीन दिखाई और सौदा तय किया।

ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

1.74 करोड़ कैश लिए थे

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया- जमीन का सौदा 2 करोड़ 50 लाख में हुआ था। सौदे की रकम 20 जनवरी को देने की बात हुई। जिसमें मोहम्मद सलीम ने साई पेटे 10-10 लाख रुपए दो बार साबिर हुसैन निवासी सीकर को दिलवाए और एक कच्ची लिखावट भी की गई। 12 फरवरी को कैलाश तिवाड़ी व इमरान ने शब्बीर हुसैन के घर मोहम्मद सलीम को बुलाया। वहां कैलाशचंद ने पार्टी से कहा कि बाकी पेमेंट जमा करवा दो। तब सलीम ने 1 करोड़ 74 लाख 50 हजार रुपए कैश दे दिए।

पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है।

रजिस्ट्री कराने ऑफिस भेजा

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया- जिसके बाद कैलाश तिवाड़ी ने मोहम्मद सलीम से कहा कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस चला जाए, वहां पर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। तब सलीम रजिस्ट्रार ऑफिस आ गया। शाम के 6 बजे तक आरोपी रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं आए और सभी ने फोन बंद कर लिए। जिसके बाद सलीम को ठगी का पता चला। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर सलीम से पैसे हड़प लिए।

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मामले को गंभीरता से देखते हुए टीम का गठन किया। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी ठगी करने वाले शातिर अपराधी है और ठगी के मामलों में पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पीछा करने में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए वेश भी बदला और ट्रेन में पीछा किया। इस दौरान पुलिस टीम ने इमरान व इजाजुदीन को सवाईमाधोपुर में ट्रेन से डिटेन कर लिया। जिनके कब्जे से लाखों रुपए भी बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने ठगी में शामिल सभी आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे स्टेशन पर वेश बदलकर बैठे हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम।
रेलवे स्टेशन पर वेश बदलकर बैठे हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम।

आरोपियों के कब्जे से बरामद की रकम

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी के 1 करोड़ 85 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी सीकर के रहने वाले हैं। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि ठगी के बाद मास्टरमाइंड कैलाशचंद की पत्नी ममता ने पैसे को ठिकाने लगाया था।

एसपी ने बताया- आरोपियों ने फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास खुद की जमीन नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने ठग साथी को जमीन का मालिक बनाया। डील के दौरान सलीम को एक आलीशान घर में बुलाया गया ताकि सामने वाली पार्टी को लगे कि उनके पास वास्तविक रूप से जमीन और पैसा है। डील के समय आरोपियों ने जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई थी।

आरोपियों ने पहले भी इसी तरह से ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को पकड़ने में हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार, कॉन्स्टेबल साइबर सेल राकेश कुमार की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles