[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विज्ञानं मेले ‌‌ मैं बच्चों ने 60 मॉडल प्रदर्शित कर ‌ मनाया विज्ञान दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विज्ञानं मेले ‌‌ मैं बच्चों ने 60 मॉडल प्रदर्शित कर ‌ मनाया विज्ञान दिवस

विज्ञानं मेले ‌‌ मैं बच्चों ने 60 मॉडल प्रदर्शित कर ‌ मनाया विज्ञान दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित एस के मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय में विज्ञानं मेले का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने 60 मॉडल प्रदर्शित किये विद्यालय प्रबन्धक एल एन इन्दौरिया ने बताया की इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा संस्था प्रधान अनिल शर्मा व् राजीव शर्मा ने बताया की विज्ञानं दिवस के अवसर पर विज्ञानं मेले का आयोजन नवीन वैज्ञानिक सोच विकसित करता है इसीलिए विद्यालय विज्ञानं मेले का आयोजन हर साल होता है इसमें जूनियर सेक्शन में सुहासिनी कक्षा 4 की छात्रा ने प्रथम पलक कक्षा 4 व् जागृती कक्षा 5 की छात्रा ने द्वितय व हसन कक्षा 3 के छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,सीनियर सेक्शन में फरहान कक्षा 7 ने प्रथम फलहा कक्षा 7 से दूसरा व् अकरम कक्षा 6 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर दीपक, अंकिता, नारायण, पूजा, सरिता, अन्नू, किरण, अंकित, जुबेर, विजय, प्रमिला, मीनाक्षी, पूनम, अर्चना, सुमित्रा, ज्योती, आयशा, अफशाना, पूनम, कमला सहित, समस्त स्टॉफ ने आयोजकीय भूमिका निभाई ।

Related Articles