खबर का असर : ट्यूबवेल में मोटर डालकर तीन वार्डों में शुरू की पेयजल सप्लाई
ट्यूबवेल में मोटर डालकर तीन वार्डों में शुरू की पेयजल सप्लाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे के वार्ड नंबर दो, तीन व 24 में पेयजल समस्या को लेकर जनमानस शेखावाटी न्यूज़ में प्रकाशित खबर के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और टयूबवैल में नई मोटर डालकर तीनों वार्डों में पेयजल आपूर्ति शुरू की। पत्रिका ने 26 फरवरी को छ: दिनों से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति, मोटर निकाल कर भूल गया विभाग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर बुधवार को विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोलिहान रोड स्थित ट्यूबवेल में नई मोटर डालकर उसे चालू किया गया। टयूबवैल के चालू होने से तीनों वार्डों में पेयजल समस्या का समाधान हो गया।