प्रयागराज के महाकुंभ संगम में किशोरपुरा के श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्री के अवसर पर किया शाही स्नान
प्रयागराज के महाकुंभ संगम में किशोरपुरा के श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्री के अवसर पर किया शाही स्नान

चंवरा : उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा तथा चंवरा गांव से मंगलवार को सुबह 9:15 बजे बस के द्वारा नीमकाथाना अजीतगढ, त्रिवेणी धाम शाहपुरा, दोसा, सिकंदरा होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होकर 26 फरवरी बुधवार को सुबह प्रयागराज त्रिवेणी संगम घाट पर महाशिवरात्री पर्व का शाही स्नान किया। राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि प्रयागराज, अयौध्या, वृन्दावन के चार दिवसीय ट्यूर में बुधवार सुबह प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने 15 किलोमीटर दूर पैदल चलकर आस्था की डुबकी लगाई और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की । महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम के कई घाट प्रशासन के द्वारा बन्द कर दिये गये जिससे श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर शाही स्नान करना पड़ा । महा संगम में महेंद्र सिंह शेखावत, राजेश खटाणा किशोरपुरा, दर्शना कंवर, संतोष कंवर, प्रकाश कंवर, केशर देवी, लक्ष्मण सिंह तंवर,मनोज सिंह तंवर, सेडूराम रावत, दुर्गी देवी, सुरेश रावत, हीरालाल दौराता बस ड्राइवर सहित कई श्रद्धालुओं ने स्नान किया।