[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में सुनिधि चौहान के गीतों पर थिरके कदम:’धूम मचा ले’ गाने के साथ मंच पर ली एंट्री, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फेस्ट ‘लक्ष्य’ का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में सुनिधि चौहान के गीतों पर थिरके कदम:’धूम मचा ले’ गाने के साथ मंच पर ली एंट्री, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फेस्ट ‘लक्ष्य’ का समापन

जयपुर में सुनिधि चौहान के गीतों पर थिरके कदम:'धूम मचा ले' गाने के साथ मंच पर ली एंट्री, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फेस्ट 'लक्ष्य' का समापन

जयपुर : सिंगर सुनिधि चौहान के कंसर्ट के साथ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट ‘लक्ष्य 2025’ का यादगार समापन हुआ। उन्होंने अपनी आवाज में कई हिट नंबर्स प्रस्तुत किए, जिन्हें यहां उपस्थित करीब 9 हजार स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स ने भरपूर एंजॉय किया। सुनिधि ने अपने लोकप्रिय गीत ‘धूम मचा ले’ के साथ जैसे ही मंच पर एंट्री की, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

सुनिधि ने अपने लोकप्रिय गीत 'धूम मचा ले' के साथ मंच पर एंट्री की।
सुनिधि ने अपने लोकप्रिय गीत ‘धूम मचा ले’ के साथ मंच पर एंट्री की।

इसके बाद उन्होंने हाई एनर्जी वाले माहौल में क्रेजी किया रे, ये जो हल्का हल्का सुरूर है, सजना जी वारी वारी, देसी गर्ल, हुआ छोकरा जवां रे जैसे कई तरानों की दिलकश प्रस्तुतियां देकर इस फेस्ट को कभी ना भूलने वाला आयोजन बना दिया।

स्टूडेंट्स ने सुनिधि के गानों पर जमकर डांस किया ।
स्टूडेंट्स ने सुनिधि के गानों पर जमकर डांस किया ।

इससे पूर्व पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन शशिकांत सिंघी ने पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फेस्ट ‘आरोहण-25’ का उद्घाटन किया। दोपहर में राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी और टीम मैनेजर रोमी भिंडर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे और स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया।

कई तरानों की दिलकश प्रस्तुतियां देकर इस फेस्ट को कभी ना भूलने वाला आयोजन बना दिया।
कई तरानों की दिलकश प्रस्तुतियां देकर इस फेस्ट को कभी ना भूलने वाला आयोजन बना दिया।

कैंपस ग्राउंड में फ्रीस्टाइल मोटोक्रॉस और रेड बुल एफएमएक्स भी आयोजित किए गए, जहां बाइक राइडर्स के हैरतअंगेज स्टंट देखने को मिले।

Related Articles