नीमकाथाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को पकड़ा:अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक पैदल जुलूस निकाला, टोडा में रॉयल्टी नाके पर की थी वारदात
नीमकाथाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को पकड़ा:अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक पैदल जुलूस निकाला, टोडा में रॉयल्टी नाके पर की थी वारदात

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए एक कड़ा कदम उठाया है। टोडा में रॉयल्टी नाके पर फायरिंग के आरोपी का शहर में जुलूस निकाला गया। पुलिस ने लुहारवास निवासी सुभाष कुमार दीवराता को चार महीने पहले फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। आज उसका जुलूस नीमकाथाना जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक निकाला गया।
इस दौरान नीमकाथाना कोतवाली थाना अधिकारी राजेश गजराज और सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि यह कार्रवाई आम जनता में अपराधियों का भय समाप्त करने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए की गई। इससे पहले पाटन में भी क्रेशर पर लूट के आरोपियों का जुलूस निकाला गया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और पुलिस का प्रभाव बढ़ेगा।