[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

REET के एग्जाम की पहली पारी की परीक्षा समाप्त:दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी; चाक चौबंद रही सुरक्षा, महिला परीक्षार्थियों चुड़िया भी उतरवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

REET के एग्जाम की पहली पारी की परीक्षा समाप्त:दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी; चाक चौबंद रही सुरक्षा, महिला परीक्षार्थियों चुड़िया भी उतरवाई

REET के एग्जाम की पहली पारी की परीक्षा समाप्त:दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी; चाक चौबंद रही सुरक्षा, महिला परीक्षार्थियों चुड़िया भी उतरवाई

झुंझुनूं : प्रदेश में आज से REET 2024 की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। नकल रोकने लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। सभी परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों की चुडियां भी उतरवाई गई। REET के एग्जाम की पहली पारी की परीक्षा समाप्त हो गई है। बड़े उत्साह के साथ एग्जाम दिया। परीक्षार्थियों ने पेपर को अच्छा बताया। कुछ ने आसन बताया तो कुछ हार्ड बताया। झुंझुनूं में 64 केंद्रों पर रीट का एग्जाम हो रहा है। पहली पारी की परीक्षा 12ः30 बजे खत्म हो चुकी है। झुंझुनूं में दो दिन में 48 हजार से कैंडिडेट्स रीट का एग्जाम देंगे। पहली पारी में पेपर देकर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर आसान था। व्यवस्था भी अच्छी थी। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सेलेब्स में जो पढ़ा था लगभग वही था। राजस्थान जीके से ज्यादा सवाल थे। कैंडिडेट्स ने बायोमेट्रिक व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसा होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी ने कहा कि 150 सवाल आए थे। सब्जेक्ट के अनुसार थे। ऐसा कोई सवाल नहीं था, जो आउट ऑफ सिलेबस हो। पेपर बहुत अच्छा रहा।

परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्टिंग शुरू हो गई। अभ्यर्थियों को सेंटर में एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। कई अभ्यर्थी दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे। झुंझुनूं में 48 हजार 251 स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। जिले में झुंझुनूं, चिड़ावा और बगड़ में 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

परीक्षा केंद्र के बाहर स्वेटर निकालती परीक्षार्थी।
परीक्षा केंद्र के बाहर स्वेटर निकालती परीक्षार्थी।

प्राइवेट संस्थानों में स्थापित किए गए सेटरों पर भी सरकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। जिले के 2016 राजकीय कार्मिकों को वीक्षक नियुक्त गया है। इनके अलावा 64, केन्द्राधीक्षक, 70 अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और 64 पेपर कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं। परीक्षा में निगरानी के लिए 13 जोनल मजिस्ट्रेट सहित 22 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।

महिला परीक्षार्थियों से चुड़िया भी उतरवाई गई।
महिला परीक्षार्थियों से चुड़िया भी उतरवाई गई।

नकल रोकने के लिए कड़े बंदोबस्त किए

परीक्षा के दौरान नकल, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पेपर लाने-ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाए गए है। जिन सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं, वहां पर पुलिस विशेष रूप से तैनात है। खुफिया पुलिस भी अपना काम कर रही है। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार कैंडिडेट्स का फेस रिकग्निशन किया गया। साथ ही, अंगूठे का निशान भी लिया गया। इसके अलावा पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी कराने और सीसीटीवी से नजर रखने की व्यवस्था की गई है।

एक मिनट लेट पहुंचने पर नहीं दिया प्रवेश।
एक मिनट लेट पहुंचने पर नहीं दिया प्रवेश।

परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए श्रीगंगानगर से झुंझुनूं होकर दौराई (अजमेर) तक रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक गाड़ी संख्या 04719 श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को दोपहर 3ः35 बजे रवाना होकर अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 6ः55 बजे दौराई पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04720 दौराई (अजमेर) से 28 फरवरी को दोपहर 1ः35 बजे रवाना होकर अगले दिन 29 फरवरी को सुबह 7ः30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, तलवाड़ा झील, ऐलनाबाद, खिनानियां, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिड़ावा, झुंझुनूं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 10 स्लीपर, 4 लोकल व 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 16 डिब्बे होंगे।

परीक्षा सेंटर पर अंदर प्रवेश नहीं देने पर रोने लगी परीक्षार्थी।
परीक्षा सेंटर पर अंदर प्रवेश नहीं देने पर रोने लगी परीक्षार्थी।

यात्री भार के अनुसार रोडवेज बसें लगाई

झुंझुनूं रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए है। यात्री भारी के अनुसार बसें लगाई गई है। राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

विद्यार्थियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था

रीट परीक्षार्थी के लिए प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विभिन्न जगह रहने व खाने की व्यवस्था की गई है।

मुस्लिम न्याय मंच, खलीफा वेलफेयर सोसाइटी और रजिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में अल्पसंख्यक अभ्यर्थी लड़कों के लिए मुगलान मोहल्ले में स्थित रजिया गेस्ट हाउस और नूर संस्थान गेस्ट हाउस में छात्राओं के लिए निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था की गई।

Related Articles