विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झुंझुनूं की बैठक हुई सम्पन्न
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झुंझुनूं की बैठक हुई सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झुंझुनूं की बैठक प्रजापति गेस्ट हाउस मोदी स्कूल के पास धर्मप्रसार प्रांत प्रमुख सीएम भार्गव के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई एवं जिला मंत्री जयराज जांगिड की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विहिप प्रांत बैठक जयपुर मे जिले के लिए जयराज जांगिड़ को विहिप जिला मंत्री एवं सुशील प्रजापति को बजरंगदल जिला संयोजक के दायित्व पर मनोनीत करने पर स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
भार्गव ने नव नियुक्त दोनों पदाधिकारियों को भगवा अंगवस्त्र भेंट कर अपेक्षा जताई कि आप दोनों बंधु इन नवीन दायित्वों को पद नहीं जिम्मेदारी समझते हुए संगठन की रीति-नीति की पालना करते हुए सनातन संस्कृति संरक्षण एवं परिवर्धन के सतत कार्य करते रहेंगे। विहिप जिला सहमंत्री मनोज सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मोकेें पर प्रांत धर्म प्रसार कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र कुण्डलवाल, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, बजरंग दल नगर संयोजक पिंटू कुमावत, बलोउपासना प्रमुख मोहित सिंह, पार्षद अशोक प्रजापति, डॉ अशोक कुमावत, मनोज कुण्डलवाल, किशन सिंह पवार, रोहन सैनी, रतनलाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह, अशोक सैनी, उदय सिंह, पंकज सरावत, अजय सिंह, प्रदीप जिनागल, अभिषेक सैनी, अनिल चावरिया, विकास सैनी उपस्थित रहें।