राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादियों में दहेज, कपड़े बेस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादियों में दहेज, कपड़े बेस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया

सिंघाना : निकटवर्ती ग्राम रायपुर में राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शादियों में दहेज प्रथा को बंद कर कम खर्चे में शादीयां सम्पन्न करने और फिजूलखर्ची बंद करने के तौर पर कपड़े बेस के लेन-देन को रोकने का प्रस्ताव सभी ने एकजुटता से पास किया।
इस मौके पर राजेश श्योराण ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे लागू करवाने के लिए गांवों में कमेटियां गठित करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रदीप श्योराण, प्रताप सिंह, दीपक श्योराण, सज्जन कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजवीर, सुरेन्द्र कुमार, विकास श्योराण, जयसिंह, हवासिंह, मुकेश कुमार, योगेश व दिपक श्योराण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।