भाजपा सरकार की तानाशाही के विरुद्ध विधानसभा घेराव किया जाएगा। चौहान
भाजपा सरकार की तानाशाही के विरुद्ध विधानसभा घेराव किया जाएगा। चौहान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान विधानसभा घेराव में कल चूरू जिले भर से कांग्रेस जन जायेगे । जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा ,भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व. इन्दिरा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत वरिष्ठ 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित करने, भाजपा के मंत्रियों द्वारा विवादित बोल व भाजपा सरकार की हठधर्मिता के विरोध में कल 24 फ़रवरी 2025 सोमवार को विधानसभा घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ,होने वाले विधानसभा घेराव हेतु अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचकर तानाशाही के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिए जनप्रतिनिधियों ,कांग्रेस अग्रिम संगठन के कार्यकर्त्ता जाएंगे ।