[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में 2 युवक की मौत:दोस्त के मेडिकल स्टोर से लौट रहे थे गांव, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में 2 युवक की मौत:दोस्त के मेडिकल स्टोर से लौट रहे थे गांव, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सड़क हादसे में 2 युवक की मौत:दोस्त के मेडिकल स्टोर से लौट रहे थे गांव, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

चूरू : चूरू में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दोस्त के मेडिकल स्टोर से वारस अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। हादसा भालेरी थाना क्षेत्र में भालेरी-सरदारशहर रोड पर गांव मेलूसर के पास रविवार रात को हुआ।

भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि बेरासर बड़ा निवासी नवीन जाट (30) पुत्र जगपाल जाट और अमित (28) पुत्र प्रेम मेघवाल शुक्रवार रात 9 बजे फोगा गांव में अपने दोस्त के मेडिकल स्टोर से वापस बाइक पर अपने गांव बेरासर बड़ा लौट रहे थे। रात के समय मेलूसर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नवीन जाट की मौके पर ही मौत हो गई। अमित मेघवाल को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों के शव मॉर्चुरी में रखवाए गए हैं। हादसे की सूचना के बाद देर रात मृतकों के पड़ोसी और परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह डीबी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने दोनों युवकों के शव को मॉर्चुरी में रखवाया। शनिवार सुबह भालेरी थाना पुलिस डीबी अस्पताल पहुंची, जहां परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों युवकों के शवों के पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

दो भाइयों में छोटा था अमित अमित मेघवाल दो भाइयों में छोटा था। जो अविवाहित था। अमित के पिता खेती करते हैं। खुद अमित गांव में मजदूरी करता था। घर के लाडले की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया।

घर का चिराग बुझ गया अज्ञात वाहन की टक्कर से मारा गया नवीन जाट परिवार में इकलौता था। कुछ साल पहले नवीन के भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता का साया सिर पर नहीं होने के कारण नवीन के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। नवीन शादीशुदा था, लेकिन इसका कोई बच्चा नहीं है। नवीन गांव में खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पेट पालता था।

Related Articles