बारिश से स्कूल बाउंड्री की दीवार गिरी:बच्चों के आने से पहले हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं; कमरों की हालत भी खराब
बारिश से स्कूल बाउंड्री की दीवार गिरी:बच्चों के आने से पहले हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं; कमरों की हालत भी खराब

सादुलपुर : सादुलपुर के गांव बास लाल सिंह में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की दीवार बारिश के कारण गिर गई। दीवार की लंबाई 50 फीट से अधिक और ऊंचाई 7 फुट थी। मंगलवार को स्कूल समय शुरू होने से पहले ही यह घटना हुई। इस कारण किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। अगर स्कूल समय के दौरान दीवार गिरती तो बच्चों को गंभीर चोट लग सकती थी। ग्रामीणों सुनील मेहरा, गिरवर सिंह, रामानंद महाराज, अशोक कुमार और अमर सिंह ने स्थिति की गंभीरता बताई। उनके अनुसार स्कूल के कुछ कमरों की स्थिति भी खराब है। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है। आंगनबाड़ी की छत भी कमजोर स्थिति में है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो बड़ा हादसा हो सकता है।