केसीसी प्रोजेक्ट में जल्द आएंगी आधुनिक मशीनें:एचसीएल के डायरेक्टर ने बनवास खदान का निरीक्षण किया, कहा- उत्पादन लक्ष्य से ज्यादा करना होगा
केसीसी प्रोजेक्ट में जल्द आएंगी आधुनिक मशीनें:एचसीएल के डायरेक्टर ने बनवास खदान का निरीक्षण किया, कहा- उत्पादन लक्ष्य से ज्यादा करना होगा

खेतड़ीनगर : एचसीएल के डायरेक्टर (ऑपरेशन) और अतिरिक्त कार्यभार डायरेक्टर (माइनिंग) डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने केसीसी प्रोजेक्ट का तीन दिवसीय दौरा किया। उन्होंने बनवास खदान का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट के विकास के लिए जल्द ही नई आधुनिक तकनीकी मशीनें लगाने की घोषणा की। डॉ. सिन्हा ने खेतड़ी और बनवास खदान में चल रहे विकास कार्यों और उत्पादन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट को पुरानी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन का आश्वासन दिया। डॉ. सिन्हा ने कोलिहान टाउनशिप, कॉपर क्लब, डिस्पेंसरी और केसीसी अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने टाउनशिप के क्षतिग्रस्त क्वार्टरों की मरम्मत, पार्क की सफाई और ओपन जिम की स्थापना के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बनवास खदान के कर्मचारियों के लिए 32 सीटर नोरमेट बस का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में केसीसी के वरिष्ठ अधिकारी पीडी बोहरा, एस गुहा, एस शिव दर्शी, मनीष गंवई, संजू सी सेम, विपिन शर्मा, डॉ गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, विनायक साहू, अश्वनी गुरावड़िया, संजीव कश्यप, जगदीश सोढा, संजय गुर्जर, जितेंद्र कत्याल, मुन्ना लाल जेदिया समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।