बिना पानी सप्लाई के बिल भेजने पर बोले जज:शिकायत के बाद भी विभाग ठीक नहीं करें तो जिला उपभोक्ता कोर्ट में करें शिकायत
बिना पानी सप्लाई के बिल भेजने पर बोले जज:शिकायत के बाद भी विभाग ठीक नहीं करें तो जिला उपभोक्ता कोर्ट में करें शिकायत

पिलानी : पिलानी में पेयजल संकट को लेकर जिला उपभोक्ता न्यायालय के जज मनोज मील ने कहा कि पिलानी की कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होने के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा बिल भेजे जा रहे हैं। इस मामले में उपभोक्ताओं को पहले जलदाय विभाग में लिखित शिकायत दर्ज करानी होगी। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे जिला उपभोक्ता अदालत का रुख कर सकते हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। साथ ही कहा कि अनुचित बिलिंग, खराब सेवाओं या अन्य उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के लिए उचित मंच पर शिकायत दर्ज कराएं। जज मील ने आश्वासन दिया कि उपभोक्ता संरक्षण के प्रावधानों के तहत पेयजल संकट पर गंभीरता से सुनवाई की जाएगी।