हाई कोर्ट के वीवीआईपी गेट के सामने का मामला:पुलिसकर्मी कहते रहे- श्रीमानजी मारपीट मत कीजिए, वकील कार चालक को पीटते रहे
हाई कोर्ट के वीवीआईपी गेट के सामने का मामला:पुलिसकर्मी कहते रहे- श्रीमानजी मारपीट मत कीजिए, वकील कार चालक को पीटते रहे

जयपुर : श्रीमान जी यह गलत बात है, मारपीट मत कीजिए… ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाई कोर्ट के एडवोकेट से यह बात लगातार कहते और एडवोकेट बिना रुके कार चालक को पीटते रहे। उसे बैरिकेड्स पर गिरा दिया, जिससे खून निकल गया। यह नजारा कोई फिल्मी नहीं है, बल्कि जयपुर हाई कोर्ट के वीवीआईपी गेट के सामने का है। यहां गुरुवार दोपहर बायलर्स डिपार्टमेंट में किराए पर लगी कार से एडवोकेट की कार में टक्कर हाे गई। इसके बाद 2-3 एडवोकेट ने कार के चालक की पिटाई शुरू कर दी।
वहां माैजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक के बचाव का प्रयास किया, लेकिन एडवोकेट नहीं रुके। इस पर पुलिसकर्मियों ने वायरलेस पर सूचना देकर अशाेक नगर थाने से जाब्ता बुला लिया। थानाधिकारी अशाेक नगर कृष्ण कुमार का कहना है कि जाब्ता पहुंचा तब तक एडवोकेट जा चुके थे। दाेनाें पक्षाें में से किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
वायरलेस से सूचना देने पर जाब्ता पहुंचा, केस दर्ज नहीं
- घटना के दाैरान हाई कोर्ट के सामने जनपथ पर बड़ी संख्या में लाेग जमा हाे गए। कुछ ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें एडवोकेट प्राइवेट कार के चालक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
- वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एडवोकेट काे मारपीट नहीं करने को कहते रहे, लेकिन वे नहीं माने। दाे एडवोकेट चालक काे दबाेच कर ले जाने लगे ताे पुलिसकर्मी ने कहा यह भाग कर नहीं जाएगा। इसके साथ मारपीट मत कराे। पुलिसकर्मियों ने वायरलेस सेट पर यह भी कहा कि आरएएस की भी पिटाई कर रहे हैं जाब्ता जल्दी भेजाे। यह पूरा संवाद वीडियो में सुनाई दे रहा है।
पीछे टक्कर लगी ताे देखने को रुका, तभी मारपीट शुरू कर दी : चालक
पीड़ित चालक मुकेशचंद कुम्हार (32) निवासी लबाना चंदवाजी, जयपुर के है। उन्होंने बताया कि कारखाना एवं बायलर्स डिपार्टमेंट झालाना डूंगरी में कार किराए पर लगा रखी है। वरिष्ठ अधिकारी कार से सचिवालय आए थे। लाैटते समय हाई कोर्ट में वीवीआईपी गेट के सामने एडवोकेट की कार से कार को पीछे ड्राइवर साइड में टक्कर लगी। कार काे देखने के लिए रुका तो एडवोकेट ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं भास्कर का वकील पक्ष से सम्पर्क नहीं हो पाया।