[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालपुर में श्री श्याम महोत्सव:भक्तों ने जयकारे लगाए, आरती और प्रसाद वितरण से समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नालपुर में श्री श्याम महोत्सव:भक्तों ने जयकारे लगाए, आरती और प्रसाद वितरण से समापन

नालपुर में श्री श्याम महोत्सव:भक्तों ने जयकारे लगाए, आरती और प्रसाद वितरण से समापन

खेतड़ी : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के नालपुर में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से रात में श्याम बाबा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ पुजारी रामभरोस की मुख्य यजमानी में श्याम भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पुजारी रामभरोस ने कहा कि श्याम बाबा हारे का सहारा हैं। उनके दरबार में जाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

भजन गायकों ने श्याम प्रभु के मनमोहक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। गायकों ने ‘उस बांसुरी वाले की, उस नीले घोड़े वाली की गोदी में सो जाऊं, मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊं’ और ‘थाली भरगै ल्याई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकि’ जैसे भजन गाए। स्थानीय कलाकार पवन अग्रवाल ने ‘कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनो है, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पवन अग्रवाल के भजनों पर पूरा पंडाल ‘हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा’ के जयघोष से गूंज उठा। महोत्सव का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर कृष्ण बंसल, रामसिंह बंसल, घनश्याम बंसल, सचिन शर्मा, विकास, दलीप, महेंद्र शर्मा, पंकज, पंकेश सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles