झुंझुनूं में गेहूं की सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू:2585 रुपये क्विंटल MSP पर गेहूं खरीदेगी सरकार, 1 फरवरी से शुरू होंगे पंजीकरण
झुंझुनूं में गेहूं की सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू:2585 रुपये क्विंटल MSP पर गेहूं खरीदेगी सरकार, 1 फरवरी से शुरू होंगे पंजीकरण
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में रबी सीजन की फसल कटाई के बाद किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा घोषित नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
कार्यालय जिला रसद अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की जा रही है। किसान विभाग की निर्धारित प्रक्रिया के तहत पंजीकरण कराकर ही अपनी फसल बेच सकेंगे। केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2026-27 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। सरकारी खरीद अभियान 10 मार्च से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान किसान निर्धारित खरीद केंद्रों पर गेहूं की तुलाई करवा सकेंगे।
1 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
कार्यालय जिला रसद अधिकारी झुंझुनूं के अनुसार गेहूं खरीद के लिए 1 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। किसान खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाकर स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य रहेगा।
जनाधार से लिंक बैंक खाता जरूरी
किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता जनाधार से लिंक हो। गेहूं बिक्री का भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिससे किसी तरह की देरी या गड़बड़ी नहीं होगी।
जिले में 4 विशेष खरीद केंद्र
किसानों की सुविधा के लिए जिले में कुल 4 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र झुंझुनूं, सूरजगढ़, नवलगढ़ और गुढ़ागौड़जी में स्थापित किए गए हैं। यहां तौल और भंडारण की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
बिचौलियों से मुक्ति, सीधा भुगतान
सरकार ने इस बार भी बिचौलियों को दूर रखने के लिए सीधी भुगतान प्रणाली लागू की है। जनाधार आधारित इस व्यवस्था से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और किसानों को उनकी उपज का पूरा पैसा सीधे खाते में मिलेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017131