[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं और किसानों के सपनों को साकार करने वाला बजट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं और किसानों के सपनों को साकार करने वाला बजट

युवाओं और किसानों के सपनों को साकार करने वाला बजट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत राज्य सरकार के बजट को सभी वर्गों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया है। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला यह बजट भजनलाल शर्मा  सरकार की दूरदर्शिता और संवेदनशीलता का परिचायक है। बजट में राज्य के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। खासकर युवाओं के लिए सवा लाख सरकारी नौकरियों के साथ निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियों की घोषणा की गई है। इसके अलावा युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए विशेष प्रतिबद्धताएं दर्शायी गयी हैं।

किसानों के लिए एक बार फिर किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफा किया गया है तथा किसानों के लिए अनेक योजनाओं के साथ-साथ सिंचाई सुविधाओं की मजबूती के लिये प्रसाधन किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल, ऊर्जा, सौर ऊर्जा, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, सड़क विकास जैसे क्षेत्रों में की गई घोषणाएं आमजन की सुविधाओं की दिशा में उपयोगी साबित होंगी। बजट में एक तरफ राज्य के आधारभूत ढांचे की बेहतर एवं मजबूत बनाने की दिशा में संकल्प दर्शाए गए हैं, वहीं आमजन को हर ढंग से राहत देने का प्रयास किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा इस बात का प्रतीक है कि राज्य सरकार की नजर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास पर है। उन्होंने कहा कि बजट राज्य के विकास और राजस्थान के नागरिकों के उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए भी बजट में अनेक घोषणाएं की गई हैं। क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, सैनिक स्कूल, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, सीवरेज और ड्रेनेज सुविधाओं के विस्तार के लिए किए गए प्रावधान क्षेत्र के विकास को गति देंगे।

Related Articles