[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता सीएम से मिले:बोले-केस वापस लें,समरावता में हुए नुकसान की भरपाई हो; 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन स्थगित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता सीएम से मिले:बोले-केस वापस लें,समरावता में हुए नुकसान की भरपाई हो; 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन स्थगित

थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता सीएम से मिले:बोले-केस वापस लें,समरावता में हुए नुकसान की भरपाई हो; 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन स्थगित

जयपुर : समरावता हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता ने बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने 25 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन 30 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

समरावता गांव में हुई आगजनी, ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमे और नरेश मीणा की लंबे समय से चल रही हिरासत के विरोध में ग्रामीणों ने 25 फरवरी से आंदोलन का ऐलान कर रखा था।

नरेश के पिता कल्याण मीणा और माता प्रेम देवी ने मीडिया से कहा- आज हमें सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात के लिए बुलाया था। सीएम ने सद्भावपूर्वक हमारी बात सुनी। हमने जो भी मांगें उनके सामने रखी, उन्होंने पूरी करने का आश्वासन दिया है।

सीएम के सामने ये मांगें रखी

पिता कल्याण मीणा बोले- हमने सीएम से कहा कि समरावता गांव में हुई आगजनी से ग्रामीणों का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा जल्द दिलाया जाए। वहीं, ग्रामीणों के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें भी वापस लिया जाए।

देवली-उनियारा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।
देवली-उनियारा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।

पोलिंग बूथ पर एसडीएम को मार दिया था थप्पड़

13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता (टोंक) गांव में उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर था। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उसने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उसे रोका। इसके बाद नरेश ने तैश में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया।

रात को नरेश मीणा को पकड़ने आई पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायर किया था। आंसू गैस के गोले छोड़े थे। दूसरे दिन 14 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। नरेश मीणा पर चार मुकदमे लगाए गए थे।

पुलिस ने 61 लोगों को किया था गिरफ्तार

समरावता हिंसा मामले में पुलिस ने 61 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से 18 लोगों को टोंक जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई। वहीं, 40 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इसके अलावा तीन नाबालिग भी पुलिस ने पकड़े थे, उन्हें भी टोंक के जिला जज ने जमानत दे दी थी। हालांकि नरेश मीणा को अभी तक जमानत नहीं मिली है।

Related Articles