[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिटी -सेंटर एवं होटल – सनसिटी चूरू के मालिक बाबू खान के साथ जमीन को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सिटी -सेंटर एवं होटल – सनसिटी चूरू के मालिक बाबू खान के साथ जमीन को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा

सिटी -सेंटर एवं होटल - सनसिटी चूरू के मालिक बाबू खान के साथ जमीन को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सरदारशहर : सरदारशहर में एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है,‌ सरदारशहर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कर्मचारी के नाम रजिस्ट्री कराई जमीन के मालिक को पता चला तो थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें चूंरू ‌ के एनआरआई हकीम खान ‌ उर्फ बाबू खान की 12.4500 हेक्टेयर जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया गया। जब हकीम खान को इस घोटाले की भनक लगी, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फर्जीवाड़े की पूरी कहानीः

मामले के अनुसार, हकीम खान की जमीन खाता संख्या 02, खसरा नंबर 27, 38 और 46 में दर्ज थी, जिसमें उनका 71/640 हिस्सा था। उन्होंने यह जमीन वर्ष 2013 में तीन अलग-अलग बैनामों के जरिए खरीदी थी। चूंकि वे व्यापार के सिलसिले में अधिकतर विदेश में रहते हैं, इसलिए इस जमीन पर उनकी निगरानी कम थी। साल 2022 में जब वे भारत लौटे, तो उन्हें जमीन पर धोखाधड़ी की आशंका हुई। उन्होंने 25 फरवरी 2022 को तहसीलदार को लिखित सूचना दी और 26 अप्रैल 2022 को अखबार में नोटिस भी प्रकाशित करवाया। लेकिन इसके बावजूद, उनकी जमीन का फर्जी तरीके से बेचान कर दिया गया।

कैसे हुआ घोटाला? फुसे खान नामक व्यक्ति ने अपने भाईः

बनजी खान और पुत्र अयूब खान के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा। उन्होंने हकीम खान की पूरी जमीन को बिना किसी वास्तविक लेन-देन के, मनमानी राशि दर्ज कर, अपने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी मोहम्मद सालिम खान के नाम 14 नवंबर 2023 को रजिस्ट्री करवा दी। इतना ही नहीं, उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए राजस्व रिकॉर्ड में भी नामांतरण करवा लिया। जब हकीम खान ने हाल ही में ऑनलाइन जमाबंदी की जांच की, तो उन्हें पता चला कि उनका नाम रिकॉर्ड से गायब हो चुका है।

पुलिस जांच में जुटीः

मामले की गंभीरता को देखते हुए हकीम खान ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुसे खा के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मामला चूरू के बाबू खान ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

Related Articles