[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धरने पर बैठे दुकानदारों ने एसडीए को दिया ज्ञापन:जांच की मांग की, एसडीओ ने दी ईओ की रिपोर्ट का इंतजार करने की सलाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धरने पर बैठे दुकानदारों ने एसडीए को दिया ज्ञापन:जांच की मांग की, एसडीओ ने दी ईओ की रिपोर्ट का इंतजार करने की सलाह

धरने पर बैठे दुकानदारों ने एसडीए को दिया ज्ञापन:जांच की मांग की, एसडीओ ने दी ईओ की रिपोर्ट का इंतजार करने की सलाह

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टैंड से हटाई गई दुकानों के मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसडीओ सुमन सोनल ने कहा कि ईओ की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव होगी।

नगर पालिका ने 7 फरवरी को बस स्टैंड पर स्थित करीब 60 साल पुरानी लकड़ी और लोहे की दुकानों को हटा दिया था। इस जगह पर अग्रवाल समाज ने कब्जा कर पक्की दीवार का निर्माण करवा दिया। प्रभावित दुकानदार पिछले 10 दिनों से विवादित जमीन के सामने धरना दे रहे हैं।

बरसात के दौरान तिरपाल ओढ़कर बारिश से बचने का प्रयास करते धरने पर बैठे लोग
बरसात के दौरान तिरपाल ओढ़कर बारिश से बचने का प्रयास करते धरने पर बैठे लोग

दुकानदारों की मांग है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जांच हो। उनका कहना है कि अगर जमीन नगर पालिका की है तो अग्रवाल समाज की दीवार क्यों नहीं हटाई जा रही। वहीं अगर जमीन अग्रवाल समाज की है तो बिना नोटिस और न्यायालय आदेश के उनकी दुकानें कैसे हटाई गईं। दुकानदार ईओ के खिलाफ पद के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

एसडीओ ने बताया कि नगर पालिका ईओ से सोमवार तक रिपोर्ट मांगी गई थी। ईओ दो दिन से छुट्टी पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर ईओ की कार्रवाई गलत पाई गई तो उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। धरने पर सुरजभान शर्मा, नरोत्तम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, किशनलाल शर्मा, मयंक शर्मा, कजोड़मल सैनी, परमानंद शर्मा और कैलाश शर्मा समेत अन्य दुकानदार बैठे है।

Related Articles