[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:एजेंट ने पासपोर्ट हड़पा, धमकाया- आज के बाद फोन किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:एजेंट ने पासपोर्ट हड़पा, धमकाया- आज के बाद फोन किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:एजेंट ने पासपोर्ट हड़पा, धमकाया- आज के बाद फोन किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में विदेश में (सऊदी अरब) नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सऊदी अरब में एक कंपनी में नौकरी लगाने का लालच देकर एजेंट ने पासपोर्ट हड़प लिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लक्ष्मणगढ़ निवासी जब्बार ने कोर्ट के जरिए लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि बलारां निवासी मुकेश कुमार लक्ष्मणगढ़ में घंटाघर के पास जब्बार के ठेले पर आया। जिसने जब्बार को कहा कि उसके पास सऊदी अरब की बेबी डॉन कंपनी के वीजा आए हैं। मुकेश ने जब्बार से कहा कि तुम या तुम्हारा कोई परिचित विदेश में काम करने के लिए जाना चाहता है तो भिजवा सकते हो।

जब्बार ने मुकेश से खर्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि 85 हजार रुपए लगेंगे और इंडिया के हिसाब से 30 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। ऐसे में जब्बार ने मुकेश से कहा कि मेरे छोटे भाई अब्दुल गफ्फार को भेज देंगे। मुकेश ने उससे पासपोर्ट मांगा। 2 दिन बाद जब्बार मुकेश के पास पासपोर्ट लेकर आ गया। मुकेश ने पासपोर्ट लेकर कहा कि जब आपके भाई का वीजा आएगा, तब मुझे 85 हजार रुपए दे देना। मुकेश ने 5 महीने निकाल दिए, लेकिन वीजा नहीं दिया।

जब जब्बार अपने परिजनों के साथ मुकेश कुमार से मिलने गया तो उसने कहा कि उसके पास कोई पासपोर्ट नहीं है, किसी ई-मित्र वाले के पास जाकर दूसरा पासपोर्ट बनवाना, आज के बाद मुझे कभी फोन किया तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। जब्बार के अनुसार मुकेश के पास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles