अधिकतम किसानों की बने फार्मर आईडी, फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के बारे में करें जागरूक : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू तहसील की बूंटिया ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया अवलोकन, दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को चूरू तहसील के बूंटिया ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकतम किसानों की फार्मर आईडी बने। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के बारे में जागरूक करें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषक समृद्धि के लिए संकल्पित हैं। इसलिए सरकार की मंशानुरूप किसानों को कृषक कल्याण योजनाओं का समुचित लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के बारे में जागरूक करते हुए शत प्रतिशत फार्मर आईडी बनाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ किसानों को स्वयं गिरदावरी करने के बारे में भी जानकारी दें और प्रयास करें कि अधिकतम किसान स्वयं गिरदावरी करें।
उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिविरों के दौरान विभागीय योजनाओं के बारे में समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र व वंचितों को लाभ मिल सके। इसी के साथ आमजन से उनकी समस्याएं भी सुनें और समुचित निस्तारण के प्रयास किए जाएं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और शिविर में प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए किसानों को शिविरों व योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर सरपंच बंशीधर, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, गिरदावर भवानी सिंह, सीमा, निजी सहायक सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, धर्मपाल सहित अधिकारी, कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।