लोकरंग से भरपूर होगा चूरू महोत्सव-2025 : सोनी
एडीएम अर्पिता सोनी ने मीडियाकर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर चूरू महोत्सव- 2025 के आयोजन की रूपरेखा पर की चर्चा, जाने सुझाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एडीएम अर्पिता सोनी ने मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर चूरू महोत्सव- 2025 के आयोजन के संबंध में चर्चा की और उनके सुझाव जाने।
इस अवसर पर एडीएम सोनी ने कहा कि चूरू महोत्सव लोकरंग से भरपूर होगा। चूरू महोत्सव आयोजन के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में स्थानीय कलाकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोक रंग एवं लोक संस्कृति से भरपूर इस कार्यक्रम में सभी से सुझाव आमंत्रित कर उन पर काम करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में चूरू महोत्सव एक अनूठा आयोजन साबित हो। इस प्रकार का आयोजन होने से क्षेत्रीय विशेषताओं और लोकरंग को एक मंच मिलेगा तथा निर्धारित कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय कार्यक्रमों को भी संयोजित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
एडीएम सोनी ने 03 दिवसीय चूरू महोत्सव -2025 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने होली धमाल, चंग, ढफ, गींदड़, कच्छी घोड़ी व लोक नृत्य, हास्य कलाकारों व लोक संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में अपने सुझाव दिए, जिस पर एडीएम सोनी ने अधिकाधिक प्रयासों के साथ स्थानीय कलाओं को संयोजित करने की बात कही।