[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में शहीद श्योराम गुर्जर को श्रद्धांजलि:स्मारक पर मनाया शहादत दिवस, परिवार का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में शहीद श्योराम गुर्जर को श्रद्धांजलि:स्मारक पर मनाया शहादत दिवस, परिवार का किया सम्मान

खेतड़ी में शहीद श्योराम गुर्जर को श्रद्धांजलि:स्मारक पर मनाया शहादत दिवस, परिवार का किया सम्मान

खेतड़ी : झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड स्थित टीबा गांव में मंगलवार को शहीद स्मारक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेना मेडल से सम्मानित शहीद श्योराराम गुर्जर के शहादत दिवस पर आयोजित किया गया। वे पुलवामा हमले का बदला लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

कार्यक्रम में भाजपा की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश जांगिड़, सूबेदार सुभाष, भाजपा मेहाडा मंडल अध्यक्ष प्रभु राजोता, कन्हैयालाल टीबा, पूर्व सरपंच शेर सिंह, नारायण सिंह अवाना ,उमेद सिंह मान, उमाशंकर शर्मा, सूबेदार अजीत सिंह शेखावत व सूबेदार शीशराम विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना सुनीता देवी व शहीद के भाई रूपचंद का माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर समान किया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश जांगिड़ ने बताया की श्योराराम गुर्जर ने 18 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। उनकी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। शहीद के परिवार को कभी हमारी जरूरत होंगी तो हम हमेशा तैयार है और भविष्य सेना की तरफ जो सुविधा होंगी वो इनके परिवार को ड़ी जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा-श्योराराम गुर्जर जैसे वीर जवानों की वजह से ही देश के नागरिक सुरक्षित हैं। उन्होंने झुंझुनू जिले की परंपरा का जिक्र करते हुए बताया कि यहां के युवाओं को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है, जिसके बाद वह सेना में शामिल होकर सरहद की रक्षा करते हुए हंसते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं। जिले के गांव गांव में सड़कों किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित भी करती हैं। इसके अलावा शहीद हमारे लिए पूजनीय होते हैं, जिन्हें हर धार्मिक कार्य में प्राथमिकता से उनका गुणगान करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौक़े पर शहीद पुत्र खुशांक सिराधना, दुर्जांश सिंह सिराधना, गुमानाराम, चुन्नीलाल, रामनिवास डूमोली, रघुवीर सिराधना, नरेश कुमार, नरवीर सिंह, उमेद सिंह अवाना, बनवारी लालजागेदार, राधेश्याम, जयमल, अमर सिंह, मोहर सिंह छावड़ी, जगमाल, मौसम देवी, अनीता, गीता, पूजा अमीषा, नचिता, कमला, सरोज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

Related Articles