सादुलपुर के ददरेवा में कुंड में गिरा किसान, मौत:पानी निकालने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
सादुलपुर के ददरेवा में कुंड में गिरा किसान, मौत:पानी निकालने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

सादुलपुर : सादुलपुर के ददरेवा गांव में सोमवार को किसान कृष्ण कुमार की कुंड में डूबने से मौत हो गई। राजगढ़ थाने के थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे की घटना है। कृष्ण कुमार, जो सांवताराम जाट के पुत्र हैं, रोही इलाके में स्थित कुंड से पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि कुंड के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य कुंडों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।