[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर सजावट के बंगाल से आएगी टीम:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुति, तैयारी के लिए समिति का गठन, मंदिर के स्थापना दिवस पर भरेगा विशाल मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मंदिर सजावट के बंगाल से आएगी टीम:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुति, तैयारी के लिए समिति का गठन, मंदिर के स्थापना दिवस पर भरेगा विशाल मेला

मंदिर सजावट के बंगाल से आएगी टीम:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुति, तैयारी के लिए समिति का गठन, मंदिर के स्थापना दिवस पर भरेगा विशाल मेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बगड़ रोड़ स्थित बाबा गंगाराम धाम – श्रीपंचदेव मंदिर के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होगा। कार्यक्रम में देश प्रदेश से हजारों प्रवासी शामिल हांगे। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हांगे। मेले का आयोजन आगामी 16 व 17 अप्रैल होगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को मंदिर ट्रस्टी कुमार मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्हांने बताया कि इस भव्य आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में प्रवासी भक्तगण यहाँ पधारेंगे, जिनके लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे है। मंदिर परिसर में बिजली की आकर्षक सजावट के लिए पश्चिम बंगाल की विश्वप्रसिद्ध विद्युत सज्जा की टीम आयेगी और कोलकाता के कारीगरों द्वारा विशेष सजावट की जायेगी। समारोह में भव्य शोभायात्रा, विशाल भजन संध्या, नृत्य नाटिकाएं, सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी पाठ, लीला मंचन एवं बधाई उत्सव किये जायेगे. इसके अलावा बनारस के पंडितों द्वारा सुविख्यात गंगा आरती का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा।

मेले का शुभारम्भ विशाल शोभायात्रा से किया जायेगा, जो 16 अप्रैल को प्रातः 7 बजे श्री पंचदेव मंदिर परिसर से देवविग्रहों के आरती पूजन के पश्चात प्रारंभ होकर नगर परिभ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. शोभायात्रा में बाबा गंगारामजी, भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री की फूलों से सुसज्जित रथयात्रा, महिलाओं की कलश-यात्रा, ध्वज-यात्रा के अलावा केरल की सुप्रसिद्ध सजीव देव दर्शन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. शोभायात्रा में पारंपरिक वेष-भूषा में बड़ी संख्या में महिलायें व पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक के दौरान भव्य आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए उप समितियों का गठन किया गया।

जिनमे मुख्य रूप से ट्रस्टी प्रवीण कुमार मोदी, सुनील मोदी मुंबई, गिरीश सराफ़ मुंबई, संजय जालान हैदराबाद, पंकज सुरेका कोलकाता, संजय चिरानिया कोलकाता, संदीप मोदी कोलकाता, पीयूष मित्तल दिल्ली, प्रदीप मुंशी मुजफ्फरपुर, शैलेश सिंघानिया लखनऊ, शुभकरण अग्रवाल बेंगलोर, प्रमोद मोदी सूरत, वेदान्त खेमानी राउरकेला, विमल सिंघानिया नेपाल, अनिल झुंझुनूवाला पटना, प्रदीप मोदी सूरत ने भाग लिया।

Related Articles