दीपावास ग्राम पंचायत को नीमकाथाना में शामिल करने की मांग:ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- अजीतगढ़ से हटाया जाए, लंबी दूरी से मिलेगी राहत
दीपावास ग्राम पंचायत को नीमकाथाना में शामिल करने की मांग:ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- अजीतगढ़ से हटाया जाए, लंबी दूरी से मिलेगी राहत

नीमकाथाना : दीपावास ग्राम पंचायत के निवासियों ने प्रशासन से अपनी पंचायत को अजीतगढ़ से हटाकर नीमकाथाना पंचायत समिति में शामिल करने की मांग को लेकर एसडीएम राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में दीपावास ग्राम पंचायत अजीतगढ़ पंचायत समिति के अधीन है, जो पंचायत मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।
ग्रामीणों का कहना है कि नीमकाथाना तहसील उनकी पंचायत से मात्र 23 किलोमीटर दूर है। अजीतगढ़ जाने के लिए परिवहन की सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नीमकाथाना में शामिल होने से उन्हें तहसील मुख्यालय, थाना मुख्यालय, ADM मुख्यालय और पंचायत समिति मुख्यालय की सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
इस मांग को लेकर रमेश बढ़ाना, वार्ड पंच निहालचंद, हरपाल, पूर्व सरपंच सत्यनारायण, बजरंग लाल, मुकेश, रामजीलाल गुर्जर और हरि गुर्जर सहित कई ग्रामीण एकजुट हुए हैं।