[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आल राजस्थान दीनी तब्लीगी इज्तेमा का दूसरा दिन : दिनभर हुए उलेमाओं के बयान, तकरीबन सौ जोड़ों का हुआ निकाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आल राजस्थान दीनी तब्लीगी इज्तेमा का दूसरा दिन : दिनभर हुए उलेमाओं के बयान, तकरीबन सौ जोड़ों का हुआ निकाह

रब का जिक्र करने उमड़े लाखों लोग, आज दुआ के साथ होगा दीनी तब्लीगी इज्तेमा का समापन

झुंझुनूं : मलसीसर रोड पर खुले मैदान में चल रहे इज्तेमा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग उमड़े। ज्यादा संख्या में लोगों के शामिल होने पर वहां पर कई बीघा में लगाया गया पांडाल भी छोड़ा पड़ गया। दूसरे दिन भी इज्तेमा में शामिल होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। लोगों ने रब का जिक्र अदा किया। नमाज से पहले इज्तेमा स्थल पर अस्थाई रूप से बनाए गए वजू खाना में लोगों ने वजू कर नमाज अदा की। दिनभर उलेमाओं के बयान होते रहे। आल राजस्थान तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना चिरागुदीन ने दीन और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। उलेमाओं ने तकरीर में बताया कि अल्लाह के हुक्म के मुताबिक जिंदगी कैसे बिताई जाए। तब्लीगी इज्तिमा पर रोशनी डालते हुए कहा कि इज्तेमा का मकसद अच्छाई की दावत देना है और बुराई को खत्म करना है। सोमवार को मुख्य दुआ होगी।

झुंझुनूं. मलसीसर रोड पर इज्तेमा के दूसरे दिन उमड़े लोग।

झुंझुनूं में चल रहे प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तेमा में समाजसेवा का अनूठा जज्बा देखने को मिल रहा है।शहर के मलसीसर रोड पर मरियम मस्जिद के नजदीक खुले मैदान में हो रहे इस इज्तेमा में आए लाखों लोगों की खिदमत में हजारों लोग जुटे हुए हैं। आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीमें दिन रात जुटी रही। शहर में रेलवे स्टेशन, बस डिपो, मंडावा मोड़, पीरू सिंह सर्किल, सगीरा सर्किल, अहिंसा सर्किल, अग्रसेन सर्किल, पीपली चौक समेत विभिन्न स्थानों व इज्तेमा जाने वाले रास्तों पर जगह- जगह सेवाभावी लोग दिनरात तैनात रहे। लोगों को इज्तेमा स्थल पर लाने के माकूल इंतजाम किए गए हैं।

झुंझुनूं के के पीपली चौक से लेकर मलसीसर रोड पर इज्तेमा स्थल तक हर जगह वॉलंटियर्स व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।
झुंझुनूं के के पीपली चौक से लेकर मलसीसर रोड पर इज्तेमा स्थल तक हर जगह वॉलंटियर्स व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

इज्तेमा में दुनियावीं सुधार का भी प्रयास किया गया। शादियों में होने वाले फिजूल खर्ची को रोकने का संदेश देने के लिए यहां समाज के युवक-

युवतियों के निकाह कराए गए। प्रदेशभर से आए करीब 300 जोड़ों का रविवार को निकाह कराया गया है। इसके लिए अलग से पांडाल लगाया गया। यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में असर की नमाज के बाद निकाह हुए। उलेमाओं ने कहा कि निकाह को आसान करो, शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची व गैर जरूरी रिवाज के चलते कई मां-बाप अपने बच्चों की समय पर शादियां नहीं कर पाते। इज्तेमा सादगी से शादी हुई।

दूल्हे भी बिना तामझाम के इज्तेमा में पहुंचे और निकाह कबूल की। इज्तेमा में उलेमाओं के बयान हुए। जिसमें उलेमाओं ने कहा कि दुनिया और आखिरत की कामयाबी दीन में है। अल्लाह और उसके रसूल के फरमान के मुताबिक जिंदगी गुजारकर इंसान कामयाब हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें पहले खुद में सुधार करना और फिर मासरे में।

तकरीबन सौ जोड़ों का हुआ निकाह

रविवार को इज्तेमा में शाम को तकरीबन सौ जोड़ों का निकाह हुआ। शाम को साढ़े पांच बजे की नमाज के बाद जोड़ों का निकाह किया गया।

150 स्टॉलों पर निशुल्क चाय, नाश्ते का इंतजाम, 3 हजार सेवाभावी लोग जुटे व्यवस्था में

स्टॉल पर की गई चाय की निशुल्क व्यवस्था। तीन दिवसीय इज्तेमा का सोमवार को समापन होगा। सुबह दस बजे दुआ होगी। जिसमें प्रदेशभर से आए लोग शामिल होंगे। दुआ में प्रदेशभर से लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि प्रदेशभर से लोग पहुंच चुके हैं। जो लोग किसी वजह से नहीं पहुंच पाए वे दुआ में शामिल होंगे। इज्तेमा में आए लोगों के लिए 150 स्टॉल चाय नाश्ता की लगाई गई है। इन स्टॉलों पर लोगों को निशुल्क चाय, बिस्कुट, ब्रेड व नमकीन दी जा रही है। एक स्टॉल पर औसतन 3 हजार सेवाभावी लोग नाश्ते की व्यवस्था में जुटे हुए है।

दीनी तब्लिगी इज्तिमा के लिए की गई व्यवस्थाओं का ड्रोन शॉट।
दीनी तब्लिगी इज्तिमा के लिए की गई व्यवस्थाओं का ड्रोन शॉट।

चाय बनाने से लेकर तकसीम करने तक की सारी व्यवस्थाए इन लोगों पर ही है। इज्तेमा में आए लोगों की खिदमत कर सवाब हासिल करने की मंशा के चलते सेवाभावी लोग नोलॉस नौ प्रॉफिट के सिद्धांत पर यहां सक्षम लोगों से 30 रुपए लेकर भोजन करा रहे है। इसके लिए भोजन की 25 स्टॉल लगाई गई है। एक स्टॉल पर 50 व्यक्ति भोजन बनाने, खाना परोसने समेत अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। जो व्यक्ति इतने रुपए नहीं देने में असक्षम है उसे निशुल्क भोजन कराया जा रहा है।

निशुल्क पेयजल व शर्बत पिलाकर कमा रहे हैं पुण्य :

इज्तेमा में लोगों को निशुल्क पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए सैकड़ों सेवाभावी लोग जुटे हुए हैं। छबील, शर्बत व बोतलबंद पेयजल की स्टॉलें लगाई गई हैं। इसके साथ पीने के शुद्ध जल के लिए फिल्टर वाटर की कैंपर गाड़ियों व 50 टैंकरों की व्यवस्था की गई है। सर्दी को देखते हुए इज्तेमा में सेवाभावी कार्यकर्ताओं की ओर से निशुल्क रजाई, गद्दों की व्यवस्था की गई।

मुख्य दुआ के बाद इज्तेमा संपन्न

सोमवार को इज्तेमा में मुख्य नमाज अदा होगी। मुख्य दुआ में शामिल होने के लिए लोगों का देर रात क पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सुबह करीब नौ बजे से शुरू होने वाली नमाज में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली के मरकज से आए उलेमाओं के बयान होंगे। मुख्य दुआ के बाद इज्तेमा संपन्न हो जाएगा।

इज्तिमा स्थल पर बनाया गया अस्थायी अस्पताल।
इज्तिमा स्थल पर बनाया गया अस्थायी अस्पताल।

झुंझुनूं. मलसीसर रोड पर इज्तेमा में आए व्यक्ति की जांच करते डॉक्टर।

अस्थायी अस्पताल, यहां आईसीयू भी स्थापित

इज्तिमा स्थल पर लोगों के आपातकालीन इलाज के इंतजाम भी किए गए हैं। इसके लिए अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। यहां डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की दिन-रात ड्यूटी लगाई है। आईसीयू बनाया गया है। निशुल्क उपचार, जांच व दवा की व्यवस्था की गई है। पांच मेडिकल पॉइंट बनाए गए हैं। एंबुलेंस को तैनात किया गया है।

स्थल पर एक साथ हजारों लोगों के वुजू करने के लिए इस तरह पानी की व्यवस्था की गई है।
स्थल पर एक साथ हजारों लोगों के वुजू करने के लिए इस तरह पानी की व्यवस्था की गई है।

Related Articles